द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा इलाके में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां एक बाइक सवार और तेंदुए की टक्कर में दोनों की मौत हो गई। यहां 29 वर्षीय बाइक सवार साजिद अली की बाइक एक तेंदुए से टकरा गई। टक्कर के बाद गंभीर रूप से घायल तेंदुआ ने अपनी बची-खुची ताकत से साजिद पर हमला कर दिया। इस हमले में साजिद बुरी तरह घायल हो गए और अस्पताल ले जाने के बाद उनकी मौत हो गई। वहीं, तेंदुए की भी सिर में चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सड़क पर तेंदुए का शव खून से लथपथ दिखाई दे रहा है। वहीं, कुछ दूरी पर साजिद अली खून से लथपथ पड़े दिखाई दे रहे हैं। चश्मदीदों के अनुसार, घायल तेंदुए ने साजिद पर झपट्टा मारा था।
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
ठाकुरद्वारा थाने के एसएचओ विवेक शर्मा ने बताया कि हादसे में मारी गई तेंदुआ करीब दो साल की मादा थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि तेंदुए की मौत सिर में चोट लगने से हुई थी। साजिद को भी सिर में गंभीर चोटें आई थीं, साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान पाए गए। साजिद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत की सटीक वजह का पता लगाया जा सके।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, साजिद अली अपनी बाइक से लौंकी खुर्द गांव जा रहे थे। तभी पास के खेतों से तेंदुआ अचानक सड़क पर आ गया। अंधेरे में साजिद को बाइक रोकने का समय नहीं मिला, जिससे दोनों की टक्कर हो गई। हादसे के बाद कुछ राहगीरों ने रुककर मदद की, लेकिन साजिद को बचाया नहीं जा सका।
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह इलाका उत्तराखंड के काशीपुर शहर से 15-20 किलोमीटर की दूरी पर है। जंगलों के किनारे होने के कारण यहां अक्सर जंगली जानवर सड़क पर आ जाते हैं।